चीनी कंपनी Lenovo ने अपने घरेलू बाज़ारो में स्लाइडर डिज़ाइन वाले Lenovo Z5 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 95.06% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है और इसके स्लाइडर मैकेनिज्म को 3 लाख बार टेस्ट किया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर (बैक) में ड्यूल कैमरा सैटअप और इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर को मिलाया गया है।यह स्मार्टफोन Honor Magic 2 और Xiaomi Mi Mix 3 को टक्कर देगा।
कंपनी ने Z-5 प्रो को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें 6 GB RAM और 64 GB ROM मॉडल की कीमत 1,998 चीनी युआन (भारत में करीब 21,400 रुपए) और 6 GB RAM और 128 GB ROM वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन (भारत में करीब 24,300 रुपए) है।
आपको कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.39 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल), ड्यूल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ZUI 10 और बैटरी 3,350 mAh की है।
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर (बैक) पर ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 16-MP का और सेकेंडरी सेंसर 24-MP का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर के हैं। वहीं इसके फ्रंट पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एफ-2.2 अपर्चर वाले 16-MP सेंसर के साथ 8-MP का आईआर सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर में इस स्मार्टफोन में 4-G LTE ,WI-FI 802.11 A/B/G/N/AC, ब्लूटूथ 5.0,GPS / A-GPS,NFC और USB TYPE-C पोर्ट शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment